Maharajganj

एसपी कार्यालय के सामने वकीलों ने कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज को दौड़ा कर पीटा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। एक अधिवक्ता से दुर्व्यवहार के मामले में अधिवक्ता संघ कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करने पहुँचे और इसकी शिकायत कर जब वापस निकले तो कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज दुर्गेश सिंह दिखाई दे दिए। जिसके बाद अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और अधिवक्ताओं ने चौकी प्रभारी की जमकर पिटाई कर दी।  एसपी कार्यालय के सामने चौकी इंचार्ज की पिटाई की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने जाकर चौकी इंचार्ज को बचाया । जानकारी के मुताबिक एक अधिवक्ता किसी मामले में शिकायत करने कलेक्ट्रेट चौकी पर पहुँचे थे जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उनके साथ दुर्व्यवहार कर दिया था। जिसकी शिकायत एसपी से करने अधिवक्ता संघ पहुँचा था और शिकायत करने के बाद एसपी कार्यालय के बाहर ही चौकी इंचार्ज दिख गए। जिसके बाद वकीलों ने उनको दौड़ा कर पीट दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । इस पूरे मामले की पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच कर विधिक कार्यवाई की जा रही है ।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल